ऋतुराज सिंह : Rituraj Singh : कार्डियक अरेस्ट से फिल्म अभिनेता की मौत

ऋतू राज सिंह  :- टेलीविज़न जगत के मशहूर अभिनेता ऋतुराज सिंह इस दुनिया में नहीं रहे । आज उनकी 59 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गयी । विगत कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था ।

पिछले कुछ वर्षो से इस तरह की मौते आम है । आकड़ो से पता चलता है की हर साल तक़रीबन 6-7 लाख लोग की मौते एसटीडी से होती है । एसटीडी ह्रदय रोगो से होने वाले मौतों में सबसे प्रमुख है इसमें व्यक्ति की ह्रदय गति अचानक रुक जाती है जिसके कारण वयक्ति की मौत समय से उचित इलाज न मिलने से हो सकती है । मिडिया रिपोर्ट के अनुसार अग्नाशय सूजन के कारण भी उनको कुछ समय के लिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था परन्तु बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था ।

For more information https://sarkarijobsfactory.in/

Leave a Comment